चालक को गाड़ी चलाते हुए आई नींद की झपकी, पुल से नीचे जा गिरा ट्रक

By  Vinod Kumar October 10th 2022 02:21 PM

सोनीपत/सुरेंद्र सिंह: आज अल सुबह रोहतक जिले के सांपला के नजदीक झज्जर से सोनीपत नेशनल हाइवे पर नया बांस गांव के रास्ते पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर से एक चावल से भरा ट्रक गिर गया।. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नींद की झपकी आने से ये हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक की कैबिन को काफी मशक्कत के बाद काटा और घायल हेल्पर के साथ मृत चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। एएसआई बिजेंद्र कुमार थाना सांपला ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी नया बांस झज्जर सोनीपत रोड पर बने ओवर ब्रिज पर ट्रक नीचे गिरा हुआ है। इसी सूचना पर मौके पर पहुंचे। ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिरा हुआ था। पुलिस ने एक क्रेन बुला कर और उसको ट्रक चालक और हेल्पर को ट्रक की कैबिन काट कर बाहर निकाला। एक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक घायल मिला था। घायल को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

Related Post