खेत में नशा करना पड़ गया महंगा, मौके पर ग्रामीणों ने धर दबोचा

By  Arvind Kumar February 6th 2019 01:07 PM

फतेहाबाद।(सतीश अरोड़ा) पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रतिया शहर के नजदीकी कमाना गांव के तीन युवा नशेड़ियों को पकड़ा है। यह तीनों नशेड़ी खेत में बैठकर चिट्टे का नशा कर रहे थे। लेकिन खेत में नशा करना तीनों पर तब भारी पड़ गया जब खेत मालिक ने तीनों को अपने खेत में नशा करते देख लिया।
[caption id="attachment_252035" align="aligncenter" width="700"]drug नशेड़ियों से बरामद हुई नशे की खेप[/caption]
इसके बाद किसान ने आसपास के कुछ किसानों को बुलाकर तीनों को दबोच छितर परेड की और पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ियों को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है।
[caption id="attachment_252034" align="aligncenter" width="700"]Police Officer मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी[/caption]
वहीं इस बारे जानकारी देते हुए रतिया शहर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला में विशेष नशामुक्ति अभियान चलाया गया है जिसके तहत पुलिस ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग मांगा है और उसके तहत ग्रामीणों ने सहयोग करते हुए इन तीनों लड़कों को पकड़वाने में पुलिस की मदद की है।

Related Post