नशा तस्करों पर शिकंजा, 22 हजार नशीली गोलियों सहित सप्लायर गिरफ्तार

By  Arvind Kumar July 31st 2020 12:30 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशा तस्करों पर प्रहार करते हुए 22 हजार नशीली गोलियों सप्लायर को गिरफ्तार किया है। दरअसल एंटी नारकोटिक टीम ने गांव खाराखेड़ी के पास गश्त के दौरान एक युवक से प्रतिबंधित नशीली गोलियां पकड़ी हैं।

तस्करी में पकड़े गए व्यक्ति प्रीतम उर्फ टीलु निवासी गांव चिड़ोद जिला हिसार के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई की है।

Drug supplier arrested | Haryana Police | Crime News

जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि बीते दिन पुलिस ने 8200 नशीली गोलियों सहित दो व्यक्तियों को काबू किया था। उसी मामलें की जांच को आगे बढ़ाते और नशे के नेटवर्क को तोड़ते हुए पुलिस ने नशीली गोलियां के असली सप्लायर को भी 22 हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर लिया।

Drug supplier arrested | Haryana Police | Crime News

डीएसपी ने बताया कि कल एसआई सुरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान जब गांव खाराखेड़ी में हाइवे पर बने बस स्टैण्ड के पास पहुंची तो वहां खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर छिपने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास थैले से 2200 हजार नशीली गोलियां बरामद की।

---PTC NEWS---

Related Post