ED की बड़ी कार्रवाई, आतंकी हाफिज सईद के पैसों से गुरुग्राम में खरीदा विला कुर्क (Video)

By  Arvind Kumar March 12th 2019 04:06 PM -- Updated: March 12th 2019 04:08 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लश्कर सरगना हाफिज सईद के पैसों से गुरुग्राम में खरीदे गए विला कुर्क किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसारयह विला कश्मीरी व्यापारी जहुर अहमद शाह वटाली ने खरीदा हाफिज सईद के पैसों से खरीदा था।

ED वटाली को एनआईए ने पिछले साल आतंकी संगठनों को फंडिंग मामले में पकड़ा था।

वटाली को एनआईए ने पिछले साल आतंकी संगठनों को फंडिंग मामले में पकड़ा था। कुर्क किए गए इस विला की कीमत 1.03 करोड़ बताई जा रही है।

ED attaches property ईडी हवाला के पैसों के जरिए खरीदी गई अन्य प्रापर्टी की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि हाफिज सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। सईद लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। वहीं ईडी हवाला के पैसों के जरिए खरीदी गई अन्य प्रापर्टी की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंसुबाथू में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Related Post