शिमला: मेयर-डिप्टी मेयर बनने का मामला कल तक लटका, विपक्ष बना बाधा

By  Arvind Kumar December 17th 2019 01:22 PM

शिमला। शिमला नगर निगम का मेयर और डिप्टी मेयर बनने का मामला कल तक लटक गया है। क्योंकि विपक्षी पार्षद बैठक में नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते वोटिंग नहीं हो पाई। कल यानी 18 दिसंबर को दोबारा से बैठक होगी। इससे पहले भाजपा के सभी पार्षदों से मुख्यमंत्री ने उनके सरकारी आवास में मुलाकात की व मुख्यमंत्री ने सभी पार्षदों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। ओक ओवर से सभी पार्षद सुरेश भारद्वाज व नरेन्द्र बरागटा के साथ बचत भवन पहुंचे। कोरम पूरा न होने की स्थिति के चलते आज मेयर-डिप्टी मेयर नहीं बन सके।

Shimla MC शिमला: मेयर-डिप्टी मेयर बनने का मामला कल तक लटका, विपक्ष बना बाधा

बता दें कि निगम में 34 में से 21 पार्षद भाजपा के हैं, यदि क्रॉस वोटिंग की नौबत नहीं आई तो भाजपा के मेय- डिप्टी मेयर बनने का रास्ता साफ है। वैसे भाजपा ने अपने मेयर व डिप्टी मेयर फाइनल कर लिए हैं। मेयर डिप्टी मेयर के लिए तीन पार्षद दौड़ में है। संजीव ठाकुर, सत्या कौंडल व शैलेन्द्र चौहान। क्योंकि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की पहली पसंद सत्या कौंडल को बताया जा रहा है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो उनका मेयर बनना भी लगभग तय माना जा रहा है। जबकि शैलेन्द्र चौहान को डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंहिमाचल में भरे जाएंगे हजारों पद, कैबिनेट में मिली मंजूरी

---PTC NEWS---

Related Post