बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 236 टीमों ने एकसाथ की छापेमारी

By  Arvind Kumar February 28th 2021 09:48 AM

चंडीगढ़। बिजली चोरी के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त नजर आ रही है। इसी के चलते शनिवार को एक हजार से ज्यादा अधिकारियों की 236 टीमों ने बड़े उद्योगों में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस छापामारी में करीब 1100 से अधिक बिजली चोरी के इंडस्ट्री के मामले पकड़े हैं। इससे बिजली बोर्ड को लगभग 100 करोड़ का रेवेन्यू इकट्ठा होगा। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि इन टीमों में बिजली विभाग के दो डारेक्टर, 6 एससी, चीफ इंजीनियर व एक्शन, जेई व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने मोनिटरिंग करने के साथ साथ छापेमारी की है।

Power Theft Haryana बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 236 टीमों ने की छापेमारी

उन्होंने कहा कि यह छापेमारी 5 बड़े शहरों के उद्योगों में की गई है। जिनमें गुरुग्राम, धारूहेड़ा, फरीदाबाद, रेवाड़ी व हिसार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में चोरी पकड़न के लिए बड़े स्तर पर छापे मारे गए हैं। इन छापों के जरिये सरकार प्रदेश के नागरिकों को यह संदेश देना चाहती है कि बिजली चोरी अब किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

यह भी पढ़ेंः- मेरे खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं: नोदीप कौर

Power Theft Haryana बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 236 टीमों ने की छापेमारी

उन्होंने कहा कि आज की छापेमारी में तारों में कट, मीटर में गड़बड़ी आदि के कई मामले सामने आए हैं और चोरी की इन गड़बड़ी में अधिकारी भी शामिल पाए गए हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार छापेमारी से 3000 किलोवाट से ज्यादा की बिजली की चोरी पकड़ी गई जिससे एकदम लाइन लॉस नीचे आएगा। लाइन लॉस कम होने से बिजली क्षमता में सुधार आएगा और उपभोक्ताओं को और भी सस्ती बिजली मिल पाएगी।

Power Theft Haryana बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 236 टीमों ने की छापेमारी

उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार बिजली चोरी पकड़न के लिए सबसे बड़ा एक्शन लिया गया है। लम्बे इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गई है ताकि बिजली चोरी को बिल्कुल बन्द किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाने की योजना है। इसलिए सभी उपभोक्ता ईमानदारी से अपना बिल भरें। इससे विभाग का राजस्व बढ़ेगा और उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ बड़े स्तर पर छापेमारी से बिजली चोरी में काफी कमी आएगी।

Related Post