मांगों को पूरा किए बिना समाप्त नहीं होगी एनएचएम कर्मियों की हड़ताल : सुभाष लाम्बा

By  Arvind Kumar February 27th 2019 03:53 PM

पलवल। (गुरुदत्त गर्ग) सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सुभाष लाम्बा ने एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की निंदा करते हुए प्रदेशव्यापी बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। लाम्बा ने कहा कि सीएम इस मामले में हस्तक्षेप करें, बातचीत की टेबल पर बैठकर अपने अड़ियल रुख पर हमें समझा दें तो हम तभी हड़ताल खत्म कर देंगे।

Employees Leader कर्मचारी नेता सुभाष लाम्बा ने मांगें ना मानने की सूरत में प्रदेशव्यापी बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है

सरकार की ओर से हड़ताल समाप्त कराने की सरकार की कोशिशों पर लाम्बा ने कहा कि प्रदेश सरकार कितना भी जोर लगा ले हड़ताल मांगों को पूरा किए बिना समाप्त नहीं होगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी और कहा कि प्रदेश सरकार ने मांगें जल्द नहीं मानी तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी उनके साथ आन्दोलन में उतर आएंगे।

यह भी पढ़ेंNHM कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार की दी चेतावनी

Employees Leader

'प्रदेश सरकार कितना भी जोर लगा ले हड़ताल मांगों को पूरा किए बिना समाप्त नहीं होगी।'

गौरतलब है की एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल लगातार 23 दिन से जारी है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंचुनावी साल में रहें तैयार, 16 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, लगेंगे रोजगार मेले

Related Post