लॉकडाउन के समय की सैलरी नहीं मिली तो कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By  Arvind Kumar May 19th 2020 04:53 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी कंपनी मालिकों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी गरीब मजदूर की लॉकडाउन के दौरान सैलरी ना काटी जाए लेकिन बावजूद इसके कंपनी मालिक कर्मचारियों की सैलरी काट रहे हैं। इसी के चलते फरीदाबाद की एक कंपनी के कर्मचारियों ने हंगामा किया और लॉक डाउन के समय की सैलरी की मांग की जिसके चलते कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

फरीदाबाद के सेक्टर 6 में एक कंपनी के कर्मचारी गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी अप्रैल की सैलरी की मांग कर रहे हैं मजदूरों का कहना है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन्हें सैलरी मिलेगी। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी मालिक प्रधानमंत्री की अपील को भी ठुकरा रहे हैं और सैलरी देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

ऐसे में कंपनी के कर्मचारी अपने लिए नए और पिछले महीने की सैलरी की मांग कर रहे हैं। कंपनी कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने पिछले महीने किसी तरह लोगों से मांग कर उधर का राशन लेकर अपना गुजारा चलाया है। अब उन्हें वापस उन लोगों का पैसा देना होगा लेकिन अगर कंपनी पैसे नहीं देगी तो ऐसे में वह लिया हुआ उधार कैसे चुका पाएंगे।

Employees protested against company for not paying salary of lockdown periodइस बारे में जब कंपनी के जनरल मैनेजर से बात की गई तो उनका कहना था कि हमने मार्च महीने में भी 9 दिन की तनख्वाह दी है और अभी भी हम मई महीने की 15 दिन की सैलरी एडवांस दे रहे हैं। सिर्फ कंपनी अप्रैल महीने की तनख्वाह के लिए भी सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है लेकिन मजदूर बात मानने को तैयार नहीं है।

---PTC NEWS---

Related Post