पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, पुलिस कर्मी संदीप को गर्दन में लगी गोली

By  Arvind Kumar January 23rd 2020 10:55 AM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है। गंभीर हालत में घायल हैडकांस्टेबल संदीप को संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। बदमाशों के साथ पुलिस की ये मुठभेड़ देर रात जसौरखेड़ी गांव में हुई।

Haryana | Encounter between police and miscreants पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, पुलिस कर्मी संदीप को गर्दन में लगी गोली

दरअसल दो दिन पहले सांखौल गांव के पास बदमाशों ने गोली चलाकर मनी ट्रांसफर सैंटर से साढ़े 3 लाख से ज्यादा की लूट की थी। उस घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस आसौदा के रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने गई थी। अपराध शाखा वन और टू के साथ शहर थाना पुलिस ने भी बदमाश की घेराबंदी कर ली थी। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही बदमाशों ने गोली चला दी जो सीधी हैड कांस्टेबल संदीप के गले में जा लगी। जिसके बाद बदमाश घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।

Haryana | Encounter between police and miscreants पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, पुलिस कर्मी संदीप को गर्दन में लगी गोली

पुलिस की दो टीमें अभी भी बदमाशों के पीछे लगी हुई हैं। डीएसपी अजायब ने बताया कि आरोपी बदमाशों ने मनी ट्रांसफर सेंटर के साथ एमआईई एरिया में भी लूट की थी। आसौदा गांव में भी आरोपियों ने गोली चलाई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार बदमाशों के पीछे है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं डॉक्टर मनीष ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर, हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत

---PTC NEWS---

Related Post