स्ट्रांग रूम तक पहुंची ईवीएम, 23 तक कड़ी सुरक्षा के बीच रहेंगी (Video)

By  Arvind Kumar May 20th 2019 05:13 PM -- Updated: May 20th 2019 05:16 PM

नाहन। लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण के मतदान के बाद ईवीम मशीनों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है। सिरमौर जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा दिया गया है। यहां 23 मई को मतगणना की जाएगी। 23 मई तक ये मशीनें कड़ी सुरक्षा निगरानी में रहेंगी।

EVM Nahan स्ट्रांग रूम तक पहुंची ईवीएम, 23 तक कड़ी सुरक्षा के बीच रहेंगी

जानकारी के मुताबिक करीब 560 पोलिंग बूथों से सभी ईवीएम मशीनें जिला मुख्यालय नाहन पहुंचाया गया है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन और एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि ईवीएम मशीनों को थ्री टायर सिक्योरिटी के घेरे में रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंEVM के स्ट्रांग रूम से उठा धुआं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post