फर्जी लूट दिखाकर चार घंटे तक पुलिस को घुमाता रहा बुजुर्ग

By  Arvind Kumar August 10th 2019 04:48 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) घरौंडा रेलवे रोड से एक बुजुर्ग द्वारा कंट्रोल रूम में दी गई लूट की झूठी सूचना पुलिस के लिए सिर का दर्द बन गयी। लगभग चार घण्टे तक पुलिस की कई टीमें बुजुर्ग को लेकर आस-पास की खाक छानती रही, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। बाद में बुजुर्ग के फोन की कॉल डिटेल से असलियत का खुलासा होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Fake Loot 1 फर्जी लूट दिखाकर चार घंटे तक पुलिस को घुमाता रहा बुजुर्ग

दरअसल गुरुग्राम निवासी सुंदरलाल शर्मा ने देर शाम पुलिस को 100 नम्बर पर फोन किया कि वह रेलवे रोड पर बस से उतरा। बस से उतरते ही कोई व्यक्ति उसके हाथ से 5 लाख रुपये से भरा थैला छीनकर ले गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। थाना प्रभारी सचिन कुमार व सीआईए की टीमें छानबीन में जुट गई। कई घण्टे बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता से पूछताछ की और उसकी मोबाइल डिटेल व रिकॉडिंग को खंगाला। कॉल रिकॅर्डिंग सामने आते ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। बुजुर्ग ने किसी तीसरे व्यक्ति को पांच लाख रुपए की राशि दी थी और वह किसी व्यक्ति के साथ कार में सवार होकर आया था ना कि बस में। लूट का यह मामला फर्जी पाया गया। जब पुलिस ने शिकायतकर्ता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।

यह भी पढ़ें : केजीपी पर दर्दनाक हादसा, कार पर ट्रक पलटने से 3 युवकों की मौत

Fake Loot 3 फर्जी लूट दिखाकर चार घंटे तक पुलिस को घुमाता रहा बुजुर्ग

थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि सुंदर लाल व इसका एक साथी नरेश गुरुग्राम में कार से 5 लाख की राशि लेकर घरौंडा आये थे और यहां इन्होंने ये राशि राकेश नामक व्यक्ति को दे दी। राशि लेकर राकेश चला गया और उसके बाद सुंदरलाल ने 100 नम्बर पर फोन कर दिया कि उसके साथ रेलवे रोड पर लूट हो गयी है। छानबीन के बाद सुंदर के फोन की कॉल रिकार्डिंग से सारा मामला साफ हो गया और लूट की सूचना झूठी निकली है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन तीनों ने यह रकम किसी स्कीम के तहत लोगों से एकत्रित की थी और लूट की झूठी घटना बनाकर पूरी राशि हड़पने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ेंचलती ट्रेन से उतरते हुए यात्री के कटे दोनों पैर

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post