कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, रोड जाम कर किया प्रदर्शन

By  Arvind Kumar November 5th 2020 02:33 PM -- Updated: November 5th 2020 02:34 PM

चंडीगढ़कृषि कानूनों के विरोध में एक बार फिर किसानों ने रोड जाम कर दिया। किसानों ने प्रदेश के प्रमुख सड़क मार्गों पहुंचकर सड़कों को जाम कर दिया। इस रोड जाम में किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Haryana Farmers Protest Update कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, रोड जाम कर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी: डिप्टी सीएम

किसानों ने हिसार रोड पर रिलाएंस पेट्रोल पंप के बाहर जाम लगाया। वहीं सरसौद-बिछपडी मार्ग को भी किसानों ने बंद कर दिया। इसके अलावा किसानों ने रोहतक-पानीपत हाईवे पर जाम लगाया। किसानों नेरोहतक-पानीपत हाईवे टोल बंद करवा दिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी। इस दौरान काफी लंबा जाम लग गया।

Haryana Farmers Protest Update कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, रोड जाम कर किया प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि आज किसान संगठनों के आह्वान पर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक सड़कों पर जाम लगाया गया है और कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि 26 व 27 नवंबर को भी किसान कृषि कानून के विरोध में दिल्ली का घेराव करेंगे और लाखों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें- Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत

Haryana Farmers Protest Update कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, रोड जाम कर किया प्रदर्शन

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए थे वहीं ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए कई रूटों को डायवर्ट भी किया गया था।

Related Post