महापंचायत के बाद किसानों ने लघु सचिवालय के घेराव के लिए किया कूच, टकराव की स्थिति

By  Arvind Kumar September 7th 2021 04:54 PM -- Updated: September 7th 2021 05:09 PM

करनाल। करनाल की अनाज मंडी में महापंचायत के बाद किसानों ने लघु सचिवालय के घेराव के लिए कूच कर दिया है।  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में लघु सचिवालय का घेराव नहीं करने दिया जाएगा और ना ही एनएच 44 को बाधित होने दिया जाएगा। ऐसे में टकराव की स्थिति बन सकती है।

लघु सचिवालय और आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने किसानों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की है।

दरअसल किसानों की तीन मुख्य मांगें हैं। जिनमें मृतक किसान के परिवार को 25 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी, लाठीचार्ज में घायल किसानों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा और आरोपी SDM समेत तमाम पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई।

Related Post