अंतरिम बजट : जानिए सालाना 6 हजार के प्रावधान पर क्या बोले किसान ?

By  Arvind Kumar February 1st 2019 02:05 PM -- Updated: February 1st 2019 02:31 PM

चंडीगढ़। केंद्र सरकार का अंतरिम बजट शुक्रवार को संसद में पेश किया गया। मोदी सरकार के इस आखिरी बजट में गरीब, किसानों और मजदूरों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। जहां बजट में लोगों को राहत देते हुए 5 लाख तक की आय को कर मुक्त किया गया है वहीं किसानों को लुभाने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। सरकार ने 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों को हर साल 6 हजार रुपए देने का बजट में प्रावधान किया है। इसका करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

बजट की मुख्य बातें

  • बजट में पांच लाख रुपये की वार्षिक आय टैक्स फ्री की गई
  • ग्रेच्युटी की सीमा 10 से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई
  • 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों के खाते में जाएंगे 6000 रुपए
  • 21 हजार रुपये तक का वेतन मिलने वालों को मिलेगा बोनस
  • मजदूरों की अचानक मौत पर 6 लाख रुपए का मिलेगा मुआवजा

केंन्द्र सरकार ने बजट में किसानों को विभिन्न योजनाओं में राहत देकर लुभाने की कोशिश की है। इसे लेकर हरियाणा के किसानों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। हरियाणा के कुछ किसानों ने जहां इसे राहत बताया है तो कुछ किसानों ने केवल लॉलीपॉप बताया है।

 

 

 

 

कुछ किसानों का कहना है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट को अभी तक लागू नहीं किया गया है और सरकार का किसानों का सावाना 6 हजार रुए देना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। किसानों का कहना है कि इस छ: हजार में तो खाद बीज भी नहीं आते।

यह भी पढ़ें : जींद उपचुनाव में 18 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 16 को नोटा से भी कम मिले वोट

Related Post