भिवानी के गांव बडेसरा में आपसी रंजिश के चलते पांचवी हत्या

By  Arvind Kumar July 15th 2020 05:41 PM -- Updated: July 15th 2020 05:44 PM

भिवानी। (किशन सिंह) भिवानी जिले के गांव बडेसरा में चुनावी रंजिश के चलते सूबे सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्यारे उन्हीं के गांव के बताए जा रहे हैं जिनके साथ उनकी पुरानी रंजिश है। पंचायत चुनाव से शुरू हुई रंजिश के तहत यह गांव बडेसरा में लगातार पांचवां मर्डर है। सबसे पहला मर्डर बबलू सरपंच के परिवार की तरफ से 2017 में किया गया था इस मामले में बबलू सरपंच सहित उसके परिवार के 21 सदस्य जेल में बंद हैं।

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह जब सूबे सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे। तब सफेद गाड़ी में सवार होकर आए चार युवकों ने उतरते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे सूबे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूबे सिंह के शरीर में 3 गोलियां लगी है। इस मामले में पुलिस ने तीन टीमों का गठन करके हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

Fifth murder due to mutual rivalry in Bhiwani's village Badesara

गांव बडेसरा में हुए 5वें मर्डर के इतिहास के बारे में जाने तो पिछले सरपंच के चुनाव में बबलू सरपंच के परिवार व सूबे सिंह के परिवार के बीच चुनावी रंजिश हो गई थी। गांव के सरपंच चुने गए बबलू के खिलाफ मृतक सूबे सिंह के परिवार द्वारा बार-बार आरटीआई लगाई जा रही थी। इस मामले में बबलू सरपंच ने सूबे सिंह के परिवार के 4 लोगों की पहले भी हत्या कर दी थी। इसी कड़ी में सूबे सिंह की हत्या इस रंजिश की पांचवी हत्या है।

Fifth murder due to mutual rivalry in Bhiwani's village Badesara

गौरतलब है कि पुलिस ने सूबे सिंह के परिवार को पुलिस सुरक्षा व परिवार के सदस्यों को पांच से सात हथियारों के लाइसेंस भी दे रखे थे। इसके बाद भी यह हत्या हो गई जबकि प्रतिद्वंदी परिवार के 22 सदस्य जेल में हैं।

---PTC NEWS---

Related Post