वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की कई घोषणाएं, आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान

By  Arvind Kumar June 28th 2021 04:29 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50,000 करोड़ रुपये रखे गए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर बताया कि आपातकालीन क्रेडिट गारंटी योजना को 3 लाख करोड़ से बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ किया जा रहा है।

Nirmala Sitharaman announces Credit Guarantee Scheme among other economic relief measuresवित्त मंत्री ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के माध्यम से क्रेडिट गारंटी योजना है, इसमें 25 लाख छोटे उधारकर्ताओं तक पहुंचने का लक्ष्य है। इसमें एक व्यक्ति को अधिकतम 1.25 लाख का ऋण दिया जाएगा। ब्याज दर रिज़र्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित अधिकतम ब्याज दर से 2% कम होगी।

Order on small savings interest rate cuts withdrawn : FM Nirmala Sitharaman

यह भी पढ़ें- विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार: मनोहर लाल

यह भी पढ़ें- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 1 सप्ताह बढ़ी

Not all banks would be privatised: Sitharaman on privatisation of banks

पर्यटन को पुर्नजीवित करने के लिए 11,000 से ज़्यादा रजिस्टर टूरिस्ट गाइड और बाकी ​हितधारकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं देश आने वाले पहले 5 लाख टूरिस्ट से वीजा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Related Post