वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया आम बजट, बजट भाषण शुरू

By  Arvind Kumar February 1st 2020 11:17 AM -- Updated: February 1st 2020 11:43 AM

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन गईं। यहां वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की मंजूरी ली। इसके बाद वित्त मंत्री ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया। कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी गई। जिसके बाद वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए लोकसभा पहुंची। उन्होंने अपना बजट लोकसभा में पेश करने के बाद बजट भाषण शुरू कर दिया है।

बजट भाषण की मुख्य बातें

  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: दूध मांस तथा मछली समेत खराब होने वाली वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी।
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ का कृषि ऋण का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री किसान के सभी पात्र लाभार्थी केसीसी स्कीम में शामिल किए जाएंगे। कृषि और उससे संबेधित क्रियाकलापों-सिंचाई और ग्रामीण विकास क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का आवंटन।
  • GST के कारण Transport और logistics क्षेत्रों में बढ़त देखने को मिली है, इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है। इससे MSME उद्योगों को भी लाभ मिला है। GST से उपभोक्ताओं को 1 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ भी मिला है: वित्त मंत्री
  • बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: पानी की कमी से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापक उपाय किए जाने का प्रस्ताव।
  • साल 2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5% के दायरे में थी। अब हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं: वित्त मंत्री
  • केंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है। इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज: वित्त मंत्री
  • वित्त मंत्री ने साहित्य अकादमी से सम्मानित कश्मीरी कवि पं. दीनानाथ कौल की कविता पढ़ी।

Finance Minister Nirmala Sitharaman Presents Union Budget 2020 वित्त मंत्री ने साहित्य अकादमी से सम्मानित कश्मीरी कवि पं. दीनानाथ कौल की कविता पढ़ी।

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • इस बजट का उद्देश्य प्रत्येक महिला जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है, अल्पसंख्यक वर्गों के प्रत्येक व्यक्ति की आकांक्षाएं और आशाएं पूरी करना है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति पर आगे बढ़ रही है। भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है। भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2014 से 2019 के दौरान 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

यह भी पढ़ें: उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी 75% नौकरियां, विधानसभा में पेश होगा प्रस्ताव

  • हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति पर आगे बढ़ रही है। भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है। 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर का FDI आया, जिसने कारोबार को बढ़ाया: वित्त मंत्री
  • हमारे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए। यह बजट उनकी आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के लिए है: वित्त मंत्री
  • GST का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में इसने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। GST काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है: वित्त मंत्री
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, ये चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिला जनादेश हैं। ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है: वित्त मंत्री

यह भी पढ़ेंचीन में कोरोना वायरस का कहर, वुहान से 324 भारतीयों को लाया गया दिल्ली

---PTC NEWS---

Related Post