Economic Survey : 7 फीसदी रह सकता है GDP, तेल की कीमतों में कमी की संभावना

By  Arvind Kumar July 4th 2019 01:12 PM -- Updated: July 4th 2019 01:13 PM

नई दिल्ली। शुक्रवार को पेश होने वाले बजट से पहले गुरुवार को सरकार ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वे पेश करते वक्त कहा कि 2019-20 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 7 फीसदी तक रह सकती है। सर्वे का हवाला देते हुए सीतारण ने बताया कि अगर भारत को 2025 तक 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है तो लगातार जीडीपी में 8 फीसदी की ग्रोथ रफ्तार हासिल करनी होगी।

Finance Minister 1 Economic Survey : 7 फीसदी रह सकता है GDP, तेल की कीमतों में कमी की संभावना

आर्थिक सर्वेक्षण की मुख्य बातें

  • वित्तवर्ष 2019 के दौरान सामान्य वित्तीय घाटा 5.8 फीसदी रहने का अनुमान
  • 2019-20 के दौरान तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना
  • वर्ष 2018-19 के लिए निर्यात 12.4% बढ़ने का अनुमान है, जबकि आयात 15.4% की वृद्धि हुई
  • वित्त वर्ष 2018-19 के लिए विदेशी मुद्रा भंडार 412.9 बिलियन अमरीकी डालर
  • 2018-19 के लिए खाद्यान उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान 283.4 मिलियन टन

यह भी पढ़ेंकिसानों को मोदी कैबिनेट का तोहफा, तीन हवाई अड्डों को लीज पर दिया

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post