महाराष्ट्र में टीवी पत्रकार के खिलाफ FIR, यह है पूरा मामला

By  Arvind Kumar April 15th 2020 04:26 PM -- Updated: April 15th 2020 05:01 PM

मुंबई। महाराष्ट्र में एक टीवी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पत्रकार ने एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि ट्रेन सेवाएं बहाल होंगी, जिसके कारण उपनगर बांद्रा में मंगलवार को प्रवासी कामगार उमड़ पड़े। इस घटना के बाद आरोपी पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि मंगलवार दोपहर को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास 1,000 से अधिक प्रवासी कामगार उमड़ पड़े थे। वे राज्य सरकार से उनके लिए यातायात का प्रबंध करने की मांग कर रहे थे ताकि वे अपने-अपने शहर और गांव लौट सकें। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उन प्रवासियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी पहचान की जा रही है।

---PTC NEWS---

Related Post