गुरुग्राम में ऑटो पार्ट बनाने वैली फैक्ट्री में लगी आग, आसमान को छूती दिखाई दी लपटें

By  Vinod Kumar October 15th 2022 12:39 PM

गुरुग्राम में स्थित बिलासपुर औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में कैमिकल्स के ड्रम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि अल सुबह गोदाम में रखा कैमिकल का ड्रम अचानक फट गया और उसमे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के समय पहले कंपनी में सैंकड़ों मजदूर काम भी कर रहे थे, लेकिन आग लगने पर सभी मजदूर कंपनी से बाहर आ गए और दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

gurugram

आग की लपटें देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं कंपनी में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण कैमिकल ड्रम का फटना बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

कंपनी में काम रहे मजदूरों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने 5 बजे कंपनी में अचानक जोर का धमाका हुआ और फिर आग चारों तरफ आग फैल गई। दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Related Post