दिल्ली में 2 जगहों पर लगी भीषण आग, 6 दमकलकर्मियों समेत कुल 11 लोग झुलसे

By  Vinod Kumar April 9th 2022 01:03 PM

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण आग की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली आग की घटना आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया है, जबकि दूसरा आग का हादसा आजाद मार्केट का है। दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में बिजली के पुर्जे बनाने वाली एक फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में नौ लोग झुलस गए। इनमें छह दमकल कर्मी शामिल हैं।माना जा रहा है कि कारखाने में एक रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण सुबह सवा पांच बजे आग लग गई। दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब 7.05 बजे पर आग पर काबू पा लिया गया। Nine sustain burn injuries in Delhi fire दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अनुसार, आग बुझाने की कोशिश में दमकल विभाग के छह कर्मी, एक पुलिसकर्मी, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) का एक अधिकारी और एक स्थानीय व्यक्ति झुलस गया। वहीं, दूसरी घटना दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके की है। यहां पांच दुकानों में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आग 3 इमारतों में फैल गई थी। वहीं आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जाना बाकी है। Nine sustain burn injuries in Delhi fire दिल्ली दमकल सेवा के मुताबिक, आजाद मार्केट अग्निशमन की कार्रवाई के दौरान सिलेंडर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायल सुरक्षित और स्थिर स्थिति में हैं। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया है। Nine sustain burn injuries in Delhi fire आग लगने की घटनाएं बढ़ीं गर्मियों के दिन शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं काफी तेज हो गई हैं। बीती गुरुवार की रात को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर कैटरिंग स्टाल में अचानक आग लग गई, जिसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों का मौके पर भेजा गया और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में जन हानि नहीं हुई है, जिससे रेलवे में भी राहत की सांस ली है लेकिन प्लेटफार्म नंबर चार का कुछ हिस्सा जल गया था, जिससे रेलवे का आर्थिक नुकसान जरूर हुआ।

Related Post