पराली से भरे ट्रक में बीच सड़क पर लगी आग, चालक की सूझबुझ से टला बड़ा हदसा

By  Vinod Kumar October 27th 2022 01:44 PM

फतेहाबाद/साहिल रुखाया: जिले के भट्टूकलां में बुधवार की देर रात पराली ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रक से आग की ऊंची ऊंची लपटे दिखाई देने लगीं और ट्रक धू-धू कर बीच सड़क में जलने लगा। ट्रक को जलता देख लोगों में हडड़कंप मच गया। ट्रक में 85 क्विंटल धान की पराली भरी हुई थी। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते ट्रक को रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास खाली जगह पर खड़ा किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ट्रक पराली को राजस्थान लेकर जा रहा था। ट्रक जैसे ही रेलवे स्टेशन भट्टूकलां के पास पहुंचा तो ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक में आग तारों से टकराने के कारण लगी है। तारों से टकराने के कारण चिंगारी उड़कर शायद पराली पर गिरी थी। इसी कारण ट्रक आग की चपेट में आ गया।

Related Post