पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली

By  Arvind Kumar February 22nd 2021 01:16 PM

कुरुक्षेत्र। पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे जस्तेज संधू पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की इस घटना में जस्तेज संधू बाल-बाल बच गए। उनपर उस समय गोली चली जब वे अपने घर से अंबाला हिसार रोड पर किसान आंदोलन टोल प्लाजा पर जा रहे थे।

Firing on Jastej Sandhu पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली

घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की जांच में जुटी पिहोवा पुलिस ने मौके पर फॉरेन्सिक टीम को बुलाया और साक्ष्य इकट्ठा किए।

Firing on Jastej Sandhu पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली

जस्तेज संधू ने पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन को किसानों का समर्थन किया हुआ है और जब से किसान आंदोलन चल रहा है तब से वह किसानों के बीच बैठकर कृषि कानून रद्द करने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Firing on Jastej Sandhu पिहोवा में पूर्व कृषि मंत्री के बेटे पर चली गोली

बता दें कि 9 फरवरी को जस्तेज संधू के गांव गुमथला में किसान महापंचायत भी हुई थी जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शिरकत की थी और उस महापंचायत के आयोजक जस्तेज संधू थे।

Related Post