हिसार के निजी अस्पताल में 5 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

By  Arvind Kumar April 26th 2021 12:02 PM

हिसार। (संदीप सैनी) हिसार के निजी अस्पताल में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाए कि अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनके मरीजों की मौत हुई है। मरीजों के परिजनों के अनुसार अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म थी इसलिए इलाज नहीं हो पाया।

परिजनों के हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मृतकों में अनिल (45), राजेश्वर ( 40), सतेंदर, अरविंद और राजेराम शामिल हैं। बाकी तीनों 60 से 65 के हैं।

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे अस्पताल

Coronavirus : India reports highest-ever surge of 3.46 lakh Covid-19 cases, 2,624 deathsउल्लेखनीय है कि पिछले दिन गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 संक्रमित मरीजों की मौत का मामला सामने आया था। अब जिला उपायुक्त ने अस्पताल के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच

संबंधित एसडीएम जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है।

Coronavirus : India reports highest-ever surge of 3.46 lakh Covid-19 cases, 2,624 deathsगौरतलब रहे कि कथूरिया अस्पताल के संचालक एके कथूरिया और मृतकों के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई दर्दनाक मौत पर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Related Post