पीटीआई परीक्षा में नकल करने का प्रयास करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar August 24th 2020 09:23 AM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने जिला हिसार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज शारीरिक शिक्षकों (पीटीआई) के चयन हेतु आयोजित परीक्षा में नकल करवाने का प्रयास करते हुए आरोपी मंदीप वासी दनौदा कलां को काबू किया गया है।

जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बंध में थाना एचटीएम हिसार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जहाजपुल हिसार के पर्यवेक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच के दौरान आरोपी मंदीप के अलावा विक्रम वासी खांडा खेड़ी, भूपेंद्र वासी नारनौंद, सुनीता वासी पटेल नगरए हिसार व युद्धवीर वासी बड़छप्पर को गिरफ्तार किया गया है।

Five held for attempting to cheat in PTI exam | Haryana News

उक्त चारों आरोपी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जहाजपुल, हिसार में बतौर परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रारम्भिक जांच के अनुसार उक्त  आरोपी मंदीप ने जैमर ऑपरेटर का कार्ड लगाकर सुनीता को नकल पहुंचाने का प्रयास किया था।

इसी दौरान पर्यवेक्षक व पुलिस कर्मचारियों द्वारा उसे तत्परता दिखाते हुए काबू किया गया। इससे आरोपी अन्य आरोपियों को नकल पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सका। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है व मामले की विस्तृत जांच जारी है। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post