IIT के पूर्व छात्रों ने बनाया कोरोना 'कवच', दावा- एन 95 से भी है बेहतर

By  Arvind Kumar June 28th 2020 07:45 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोग कोरोना से बचाव के लिए तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे में आईआईटी दिल्ली से पास आउट छात्रों ने एक कवच मास्क का निर्माण किया। आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिए कवच बनाया है। यह कवच एक मास्क है। जिसे आईआईटी दिल्ली के एलुमनी ने एक स्टार्टअप के बाद बनाया है। यह मास्क N-95 से भी ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। इस मास्क की क्षमता 98% तक कण को रोकने की है। साथ ही इसकी खासियत ये है कि इसे धो कर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज गुरुग्राम के कैनाल रेस्ट हाउस में इरीगेशन डिपार्टमेंट के एंप्लाइज, पुलिसकर्मी और झुग्गी झोपड़ियों में यह मास्क का छात्रों ने वितरण किया है।

Former IIT Students Made Mask | Kawach Mask | Coronavirus India दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में यह माना है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र विकल्प है। ऐसे में कवच मास्क सुरक्षा के लिहाज से बेहतर नजर आ रहा है। ---PTC NEWS---

Related Post