अलग-अलग जगह हुए हादसों में 4 की मौत, मरने वालों में दो रागनी गायक शामिल

By  Arvind Kumar February 26th 2019 05:11 PM -- Updated: February 26th 2019 05:13 PM

पलवल। अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में एक ही शहर के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से एक 17 वर्षीय युवक, एक 55 वर्षीय बुजुर्ग और 2 रागनी गायक बताये जा रहे हैं। सूचना के मुताबिक बुलंदशहर स्याना से तिजारा स्थित किशनगढ़ में होने वाले रागनी कार्यक्रम में यह दोनों कलाकार अमित और सुमित शिफ्ट डिजायर कार में एक अन्य कलाकार मीनू चौधरी और उसके मौसेरे भाई सोनू के साथ केजीपी रास्ते से जा रहे थे। लेकिन पलवल के सुजवाड़ी गांव के पास ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर होने से दोनों रागनी कलाकारों की मौत हो गई और कलाकार मीनू और उसका भाई बुरी तरह से जख़्मी हो गए।
[caption id="attachment_262008" align="aligncenter" width="700"]Artist कलाकार मीनू और उसका भाई बुरी तरह से जख़्मी हो गए।[/caption]
मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिख कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कटेसरा निवासी 17 वर्षीय युवक की बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने से मौके पर ही मौत हो गई और 55 वर्षीय एक बुजुर्ग जीवनलाल की भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पृथला के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

Related Post