नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, ड्रग डीलर समेत चार लोग गिरफ्तार

By  Arvind Kumar May 26th 2021 06:20 PM -- Updated: May 26th 2021 06:22 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने जींद जिले में नशीला पदार्थ बेचने और सेवन करने के आरोप में एक ड्रग डीलर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 118 ग्राम हेरोइन और 4.05 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है।

Haryana Police

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव लोहचाब में अपने घर से युवकों को नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर सुभाष को 118 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 4.05 लाख रुपये भी बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने नकली रेमेडिसविर के मामले में सील की दवा कंपनी, 11 गिरफ्तार

Proclaimed Offender Arrestedआरोपी के मकान पर ही तीन युवक जमीन पर बैठे हुए सिल्वर पेपर पर हेरोईन का सेवन कर रहे थे। पूछताछ पर उनकी पहचान जसमेर वासी पिल्लुखेडा, जयभगवान वासी हरिगढ, सोनू वासी अमरावली खेडा के रूप में हुई।

Related Post