मैजिक पेन का इस्तेमाल कर दुकानदार से ठगी, अकाउंट से उड़ा लिए हजारों

By  Arvind Kumar May 30th 2019 11:57 AM -- Updated: May 30th 2019 12:02 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल में आज कल एक ठग गैंग घूम रहा है जो भोले भाले दुकानदारों को बैंक कर्मी बताकर उन्हें ठगने में लगा हुआ है। ताजा मामला करनाल की चार चमन का है, जहां मोबाइल की एक दुकान में एक शातिर व्यक्ति ने निजी बैंक का कर्मी बनकर दुकानदार से ठगी की है।

Fraud With Shopkeeper आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

आरोप है कि शातिर ने बैंक के कागजात का हवाला देते हुए कैन्सल चेक पर अपने दिए हुए मैजिक पेन से सिग्नेचर करवाकर और फिर बाद में उस चैक में 25 हजार की रकम भर बैंक से पैसे निकलवा लिए। दुकानदार को इसकी जानकारी तब लगी है जब उसे पता लगा है कि उसके बैंक खाते से पैसे कम हो गए हैं।

अपने साथ हुई ठगी के बाद दुकानदार लोगों को ऐसे लोगों से सचेत रहने की बात कह रहा है। दुकानदार की गलती यह रही कि उसने उस शातिर व्यक्ति को बैंक कर्मी मान लिया और उसकी बातों के झांसे में आ गया।

Fraud With Shopkeeper अपने साथ हुई ठगी के बाद दुकानदार लोगों को ऐसे लोगों से सचेत रहने की बात कह रहा है।

बता दें कि इस तरह की वारदात पहले भी कई बार करनाल में हो चुकी है। मैजिक पेन का इस्तेमाल करके यह शातिर लोग बड़े आसानी से लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ठगी करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : घटाना है बिजली का बिल तो कर लो ये काम, एक रुपए से भी कम दाम में मिलेगी बिजली

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post