हरियाणा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 38 बाइक बरामद

By  Arvind Kumar October 27th 2020 05:36 PM

चंडीगढ़हरियाणा पुलिस ने वाहन चोरी पर नकेल कसते हुए जिला नूह से वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 38 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक टाटा 407 वाहन भी बरामद किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड की पहचान लियाकत के रूप में हुई है, उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम भी था। एक अन्य आरोपी की पहचान परवेज उर्फ बोलर के रूप में हुई। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_444019" align="aligncenter" width="700"]Stolen Bike Found हरियाणा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 38 बाइक बरामद[/caption] educareपुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंग के दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को टाटा गाड़ी में भरकर बेचने के लिए गांव देवला से होते हुए मायापुरी, दिल्ली जाएंगे। सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर टाटा 407 सवान दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें- 30 और 31 अक्टूबर को गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर के समर्थन में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से बिना नंबर प्लेट की 11 मोटरसाइकिल बरामद हुई। कैंटर का इंजन और चेसिस नंबर भी चैक किए तो मिटे हुए मिले। जांच करने पर सभी बाइक गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली और राजस्थान के अलवर से चुराई हुई पाई गईं। [caption id="attachment_444018" align="aligncenter" width="700"]Stolen Bike Found हरियाणा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 38 बाइक बरामद[/caption] प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि मास्टरमाइंड लियाकत की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और उस पर पुलिस द्वारा 5000 रुपये का इनाम भी घाषित था। [caption id="attachment_444020" align="aligncenter" width="700"]Stolen Bike Found हरियाणा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 38 बाइक बरामद[/caption] दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान हरियाणा और पड़ोसी राज्यों दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से चोरी की गई 27 मोटरसाइकिलों की बरामदगी हुई। मामले की आगे की जांच चल रही है।

Related Post