खुशखबरी: सस्ती हुई रसोई गैस, अब इतने में मिलेगी

By  Arvind Kumar April 1st 2020 11:03 AM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों के लिए खुशी की खबर है। देश में लॉकडाउन के बीच रसोई गैस सस्ती हुई है। दरअसल रसोई गैस के दाम में यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में जारी गिरावट के बीच आई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक अप्रैल से 61.50 रुपये घटाकर 744 रुपये कर दी गई है। मार्च में इसकी कीमत 805.50 रुपये थी।

इस बीच पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से निपटने के लिए पीएम-केयर्स फंड में भारतीय इस्पात क्षेत्र की ओर से 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को देने की घोषणा की है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, “मैं सहर्षपूर्वक और बड़े गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि पीएसयू और निजी क्षेत्र द्वारा पीएम-केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि के योगदान के साथ इस्पात क्षेत्र तैयार है। इसके अतिरिक्त, पीएसयू से जुड़े सहयोगी पीएम केयर्स फंड के लिये 15 करोड़ रुपये का योगदान कर रहे हैं।”

---PTC NEWS---

Related Post