'ह' से हिन्दू और 'म' से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान

By  Ajeet Singh November 9th 2019 06:21 PM -- Updated: November 9th 2019 06:22 PM

चंडीगढ़। माननीय उच्चतम न्यायालय ने आज वर्षों पुराने लंबित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है, अयोध्या में यह विवाद दशकों से चला आ रहा था। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन रामलला को सौंप दी है, जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने के लिए कहा गया है, यानी सुन्नी वफ्फ बोर्ड को कोर्ट ने अयोध्या में ही अलग जगह 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विवादित भूमि पर मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए और तीन महीने के अंदर इसका नियम बनाए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। हरियाणा से महिला पहलवान गीता फोगाट के ट्वीट ने एक ऐसा अनोखा ट्वीट किया है जिसे सबने हाथोहाथ लेते हुए गीता फोगाट की तारीफों के पुलिंदे बाँधने शुरू कर दिए हैं।

Geeta 'ह' से हिन्दू और 'म' से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान

गीता फोगाट ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा है कि , 'रघुपति राघव राजा राम, 'ह' से हिन्दू, 'म' से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान, जय श्री राम।' ये एक ऐसा ट्वीट था जिसको 70000 लोगों ने लाईक किया है व 484 लोगों ने रीट्वीट भी किया है। एक खिलाडी द्वारा देश को एकता में पिरोने का संदेश ये दर्शाता है कि भारत को क्यों गंगा जामुनी तहजीब वाला देश कहा जाता है जहाँ सभी समुदाय के लोग आपस में मिलकर रहते हुए विविधता में एकता की मिशाल पेश करते हैं, हम सब देशवासी राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमारे बीच शांति और सौहार्द का गीता फोगाट द्वारा दिया गया संदेश हम सब को स्नेह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

यह भी पड़ें :रेवाड़ी की अंजलि ने जीता मिस पॉपुलर एंड मिस इनक्रेडिबल का खिताब 

---PTCNews---

Related Post