अब शादी की नहीं कोई चिंता, सरकार ढूंढेगी मनपसंद रिश्ते

By  Arvind Kumar September 15th 2020 01:22 PM

टोहाना। (सतीश अरोड़ा) सरकार अब आपको शादी के लिए मनपसंद रिश्ते ढूंढ कर देगी। सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन यह एक सच्चाई है। सरकार द्वारा संचालित सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर आप मनपसंद दूल्हा या दुल्हन तलाश कर सकेंगे। हरियाणा प्रदेश में अभी तक चार दिन में 285 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संचालित सीएससी के माध्यम से शादी के लिए मनपसंद रिश्ता ढूंढने वाले ग्रामीणों के लिए ग्रामीण मैट्रोमोनी (मिलन) पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

Government will help to find bride and groom | Milan Matrimony Website

जिला सीएससी मैनेजर शिल्पा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक और युवतियों की शादी के लिए वर व वधू खोजने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है। सीएससी पर भरा गया प्रोफाइल बेहद ही सुरक्षित रहेगा। जिस परिवार ने शादी के लिए पंजीकरण कराया है, उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा तभी पंजीकरण करने वाला रिश्ते के लिए भेजी गई प्रोफाइल देख सकेगा। सीएससी संचालकों को पंजीकरण के लिए (मिलन.सीएससी-सर्विस.इन) पोर्टल से पंजीकरण हो सकेगा। पंजीकरण के लिए यूजर आईडी बनानी होगी।

Government will help to find bride and groom | Milan Matrimony Website

हरियाणा प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से अभी तक मैट्रोमोनी वेबसाइट पर 285 लोगों ने अपने आवेदन कर दिए हैं। जिसमें इस समय 259 लोगों की प्रोफाइल एक्टिव हैं तो वहीं 27 लोगों ने अपना पंजीकरण तो किया है, लेकिन उसमें पूरी जानकारी अभी तक नहीं भरी है। हरियाणा प्रदेश में अलग-अलग जिलों के गांवों से आवेदकों में 271 लड़के और 15 लड़कियां हैं। जिन्होंने रिश्तों के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल लौटी कंगना, महाराष्ट्र सरकार व शिवसेना पर हमले जारी

 ग्रामीण मैट्रोमोनी पर अपना पंजीकरण करते समय युवक या युवती को अपनी एक फोटो देनी पड़ेगी जो प्रोफाइल में दिखेगी और वहीं उसे अपनी पांच एमबी की एक ‌वीडियो भी अपलॉड करनी पड़ेगी, जिसमें वह अपनी पूरी जानकारी देंगे। वहीं पोर्टल में जन्मतिथि, जन्म का समय, कद, रंग, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता, इनकम, राशि और पूरे परिवार की जानकारी अपलोड करनी पड़ेगी। उसके बाद ही उसका पंजीकरण होगा और एक आईडी बनेगी। जो लोग रिश्ता ढूंढ रहे हैं, उन्हें वह प्रोफाइल दिखेगी। जब कोई यूजर उस प्रोफाइल को देखने की कोशिश करेगा तो पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह डालने के बाद ही कोई दूसरा किसी की प्रोफाइल देख पाएगा।

यह भी पढ़ें: पैरोल देने के लिए ई-पैरोल प्रोसेसिंग सिस्टम का ट्रायल शुरू

----PTC NEWS---

Related Post