अंधेरे का फायदा उठा काट डाले हरे पेड़, जागा वन विभाग तो लगाया जुर्माना

By  Arvind Kumar February 6th 2020 05:29 PM -- Updated: February 6th 2020 05:33 PM

गुरुग्राम। गुरुग्राम के सोहना में रात के अंधेरे में हरे पड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई। यहां की अंबेडकर कॉलोनी हरि नगर में कृषि योग्य भूमि से सैकड़ों हरे पेड़ों को काट दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कटे पड़ों का जायजा लिया है और पेड़ काटने वालों को जुर्माना लगा दिया।

Green trees cut down in Hari Nagar Forest Department imposed fine अंधेरे का फायदा उठा काट डाले हरे पेड़, जागा वन विभाग तो लगाया जुर्माना

मिली जानकारी के मुताबिक हरिनगर में करीब 12 एकड़ जमीन को अवैध कॉलोनाइजरों ने जमींदारों से खरीदा है। आरोप है कि कॉलोनाइजरों ने हरे पेड़ों को रातों रात काट दिया। हालांकि वन विभाग ने जुर्माना तो जरूर लगा दिया है लेकिन शहर में अवैध कॉलोनाइजर सरकारी आदेशों को लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, लिंग जांच व गर्भपात का दलाल गिरफ्तार

---PTC NEWS---

Related Post