तत्तापानी में बना एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

By  Arvind Kumar January 14th 2020 01:39 PM -- Updated: January 14th 2020 01:40 PM

मंडी। मकर संक्राति के अवसर पर मंडी जिला के तत्तापानी में 1995 किलोग्राम खिचड़ी बनाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (Khichadi World Record) बना है। यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 1995 किलोग्राम तैयार की गई यह खिचड़ी लगभग 20000 लोगों को परोसी गई। इस दौरान साढ़े पांच फीट ऊंचे और सात फीट चौड़े पतीले में खिचड़ी बनाई गई। यह पतीला हरियाणा के जगाधरी से लाया गया था।

Khichadi World Record Tatapani | Guinness world record made by cooking 1995kg khichadi in single giant wok तत्तापानी में बना एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पतीले का वजन इतना ज्यादा था कि उसे चूल्हे से उतारने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। क्रेन के माध्यम से पतीले को उतारा गया और उसका वजन किया गया। मौके पर मौजूद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी ने वजन को नोट किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सर्टिफिकेट सौंपा।

Khichadi World Record Tatapani | Guinness world record made by cooking 1995kg khichadi in single giant wok तत्तापानी में बना एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली तत्‍तापानी में मकर संक्रांति पर हर साल खिचड़ी का कार्यक्रम होता है। लेकिन इस बार यह बड़े स्तर पर किया गया और पर्यटन विभाग भी इसमें शामिल हुआ।

यह भी पढ़ें : शिमला घूमने जा रहे दोस्तों की गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत तीन PGI रैफर

---PTC NEWS---

Related Post