लॉकअप के सामने महिला पुलिसकर्मी को वीडियो बनाना पड़ा भारी, सस्पेंड

By  Arvind Kumar July 25th 2019 10:28 AM -- Updated: July 25th 2019 10:31 AM

नई दिल्ली। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का चलन आजकल जोरों पर है। हर कोई अपने डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर रहा है। गुजरात में भी एक महिला पुलिसकर्मी ने लॉकअप के सामने शॉर्ट वीडियो बनाया। लेकिन महिला पुलिसकर्मी को यह वीडियो बनाना भारी पड़ गया। गुजरात में अधिकारी द्वारा मिली सूचना के अनुसार उक्त महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंशौचालय के अंदर बन रहा बच्चों का खाना, मंत्री बोलीं- इसमें गलत क्या?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला पुलिसकर्मी अर्पिता चौधरी ने नियमों का उल्लंघन किया है। वह ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थी। दूसरा, वह पुलिस स्टेशन में अपना वीडियो बना रही थी। हालांकि यह वीडियो 20 जुलाई को बनाया गया था लेकिन अब जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने उक्त महिला पुलिसकर्मी पर निलंबन की कार्रवाई की है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post