गुजरात टाइटंस को फाइनल के लिए मिलेंगे दो मौके, रिद्धिमान साहा ने बल्ले से किया कमाल

By  Vinod Kumar May 16th 2022 03:53 PM

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK VS GT) के बीच रविवार को 15वें सीज़न का 62वाँ मैच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की। जहां, गुजरात ने 13 में से 10 मुकाबले अपने नाम करके पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है और कल की जीत के साथ ही टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। वहीं, चेन्नई टीम 13 में से 9 मुकाबले गवाँ चुकी है और इस तरह मुंबई के बाद चेन्नई भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर आईपीएल के इस सीज़न का जबर्दस्त बोलबाला रहा है, जिस पर भारतीय क्रिकेटर्स और फैंस टीमों की हार-जीत पर गम और खुशी दोनों ही जाहिर करते आए हैं। गुजरात टाइटंस के पहली बार आईपीएल के मैदान में कदम रखने के साथ ही प्लेऑफ में धावा बोलने की खबर ने फैंस को इसके नाम का शोर मचाने को मजबूर कर दिया है।

Gujarat Titan,  Chennai Super Kings, CSK, IPL 2022

टीम के सदस्य भी जीत को लेकर उत्साहित होने के साथ आईपीएल के 15वें सीज़न का खिताब अपने नाम कराने की उम्मीद लिए कू ऐप पर पोस्ट्स शेयर करते नज़र आ रहे हैं।

बात करें गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी की, तो वह कू पोस्ट करते हुए कहते हैं:

एक बार फिर शानदार प्रयास गुजरात बॉएज़

#mshami11 #aavade #ipl #ipl2022 #ipllive #mumbai #gujrattitans

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में जीत हासिल की। गुजरात को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 59 रन जुटाए, इसके बाद गिल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Gujarat Titan,  Chennai Super Kings, CSK, IPL 2022

साहा ने जड़े नाबाद 67 रन

रिद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड और डेविड मिलर के साथ छोटी-छोटी साझेदारियाँ करते हुए टीम को 5 बॉल बाकी रहते जीत दिलाई। साहा ने 57 बॉल में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए, जबकि मिलर ने 20 बॉल में 15 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से पथिराना ने 2 और मोईन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Gujarat Titan,  Chennai Super Kings, CSK, IPL 2022

लीग राउंड के बचे हैं सिर्फ 7 मैच

लीग राउंड के सिर्फ 7 मैच बचे हैं। 10 टीमों के होने के कारण इस बार कुल 70 लीग के मैच होने हैं। लीग का आखिरी मैच 22 मई को खेला जाएगा। नॉकआउट राउंड के मुकाबले 24 मई से शुरू होंगे। फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि टी20 लीग में नया चैंपियन देखने को मिलेगा।

Related Post