गुजरात टाइटंस को फाइनल के लिए मिलेंगे दो मौके, रिद्धिमान साहा ने बल्ले से किया कमाल
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK VS GT) के बीच रविवार को 15वें सीज़न का 62वाँ मैच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की। जहां, गुजरात ने 13 में से 10 मुकाबले अपने नाम करके पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है और कल की जीत के साथ ही टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। वहीं, चेन्नई टीम 13 में से 9 मुकाबले गवाँ चुकी है और इस तरह मुंबई के बाद चेन्नई भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर आईपीएल के इस सीज़न का जबर्दस्त बोलबाला रहा है, जिस पर भारतीय क्रिकेटर्स और फैंस टीमों की हार-जीत पर गम और खुशी दोनों ही जाहिर करते आए हैं। गुजरात टाइटंस के पहली बार आईपीएल के मैदान में कदम रखने के साथ ही प्लेऑफ में धावा बोलने की खबर ने फैंस को इसके नाम का शोर मचाने को मजबूर कर दिया है।
टीम के सदस्य भी जीत को लेकर उत्साहित होने के साथ आईपीएल के 15वें सीज़न का खिताब अपने नाम कराने की उम्मीद लिए कू ऐप पर पोस्ट्स शेयर करते नज़र आ रहे हैं।
बात करें गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी की, तो वह कू पोस्ट करते हुए कहते हैं:
एक बार फिर शानदार प्रयास गुजरात बॉएज़
#mshami11 #aavade #ipl #ipl2022 #ipllive #mumbai #gujrattitans
वहीं, टीम के मजबूत खिलाड़ी और इस मैच में अपना दमखम दिखाने वाले रिद्धिमान साहा कू करते हुए कहते हैं: यह नई मिसाल राहत से भर देती है कि हमने टॉप 2 में जगह बनाई है। अंत तक बने रहने को लेकर हम बहुत खुश हैं। #BeleiveInYourself ? #SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvsCSK
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में जीत हासिल की। गुजरात को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 59 रन जुटाए, इसके बाद गिल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।