पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गुरदासपुर का युवक काबू

By  Arvind Kumar September 19th 2019 04:24 PM -- Updated: September 19th 2019 04:26 PM

चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर में सेना ने एक संदिग्ध को काबू किया है। संदिग्ध पर करतारपुर कॉरिडोर की जासूसी करने के आरोप हैं। आरोप है कि संदिग्ध को जासूसी करने के लिए पाकिस्तान से 10 लाख का ऑफर दिया गया है।

संदिग्ध शख्स ने मोबाइल से करतारपुर कॉरिडोर का वीडियो बनाया है और उसके फोन से कई नंबरों पर बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं। फिलहाल संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी है और उससे मामले की जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

Kartarpur corridor पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गुरदासपुर का युवक काबू

जानकारी के मुताबिक सेना की पिछले कई दिनों से इस पर नजर बनी हुई थी। युवक की गतिविधियां शक के दायरे में थीं। इसी के चलते सेना ने युवक को काबू में किया।

यह भी पढ़ें : पशु को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई बस, एक की मौत, 15 घायल

---PTC NEWS---

Related Post