एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा गुरुग्राम का सबसे लंबा फ्लाईओवर

By  Arvind Kumar January 22nd 2020 02:50 PM -- Updated: January 22nd 2020 02:51 PM

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम का सबसे लंबा फ्लाईओवर एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इसे तय समय सीमा में बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने काम में तेजी लाने के निर्देश कंपनी को दिए हैं। पांच किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर के बनने से गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित राजीव चौक से लेकर बादशाहपुर से आगे तक गुरुग्राम-सोहना रोड पर ट्रैफिक का दबाव लगभग खत्म हो जाएगा।

Gurugram Longest Flyover To Be Built In One Year एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा गुरुग्राम का सबसे लंबा फ्लाईओवर (File Photo)

इस सिलसिले में पिछले सप्ताह एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में कहा गया कि हर हाल में यह फ्लाईओवर इस साल के भीतर बनकर तैयार होना चाहिए। इसके लिए जितनी मैनपावर की आवश्यकता है, लगाएं। जहां कहीं भी दिक्कत आ रही है, उसके बारे में संबंधित अधिकारी को बताएं।

Gurugram Longest Flyover To Be Built In One Year एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा गुरुग्राम का सबसे लंबा फ्लाईओवर

फ्लाईओवर को पूरा करने की जिम्मेदारी ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। फ्लाईओवर का निर्माण निर्धारित समय के दौरान पूरा हो, इसे लेकर एनएचएआई लगातार नजर रखे हुए है। इसपर पिछले साल से काम शुरू हो चुका है। प्रोजेक्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ दोनों तरफ सर्विस लेन भी तीन-तीन लेन की होगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जजपा, बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन

---PTC NEWS---

Related Post