चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में हमीरपुर का जवान भी शहीद

By  Arvind Kumar June 17th 2020 11:13 AM

हमीरपुर। एलएसी पर चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। शहीदों में हमीरपुर के भोरंज का अंकुश ठाकुर पुत्र अनिल ठाकुर (21) भी शामिल है। गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान यह झड़प हुई। झड़प में भारतीय सेना का एक अफसर और 19 जवान शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक भोरंज के शहीद का पार्थिव शरीर आज घर लाया जा रहा है। शहीद अंकुश ठाकुर भोरंज के गांव कड़होता का रहने वाला था और 2018 में सेना में भर्ती हुआ था। 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूट की छुट्टी काटकर घर से सेना की नौकरी ज्वाइन की थी। अंकुश के पिता और दादा भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं।

21 वर्षीय जवान के शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से ग्राम पंचायत कड़ोहता को फोन से दी गई है। ग्राम पंचायत कड़ोहता के वार्ड पंच विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सेना मुख्यालय से फोन पर सूचना मिली है कि पंचायत का रहने वाला सैनिक अंकुश ठाकुर भारत-चीन एलएसी झड़प में शहीद हो गया है।

Hamirpur soldiers martyred in violent clash with China

भारत-चीन एलएसी पर झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी ढेर होने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच जानकारी मिल रही है कि चीनी सैनिकों के साथ सोमवार शाम हुई हिंसक झड़प के बाद चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर है।

---PTC NEWS---

Related Post