हाथों से बना है रसोई का यह सामान, हाथों हाथ खरीद रहे लोग

By  Arvind Kumar February 5th 2019 04:41 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सूरजकुंड मेले में जहां हस्तशिल्पी कलाकार अपनी कला प्रदर्शन से दर्शकों को लुभा रहे हैं वहीं चितौड़गढ़ राजस्थान से आया बागड़ी लौहार जाती का एक परिवार भी मेले में अपने हाथ से बना लोहे का रसोई का सामान चकला, बेलन, तवा, फ्राईपैन, कढ़ाई, मधानी, खुरपा आदि प्रदर्शित कर रहा है।

Lohar Family लौहार परिवार यहां अपने हाथों से सामान बनाता हुआ भी नज़र आ रहा है।

इतना ही नहीं यह लौहार परिवार यहां अपने हाथों से सामान बनाता हुआ भी नज़र आ रहा है।

Surajkund Fair मेले में आने वाले लोग लोहे के बने इस घरेलू सामान को जमकर खरीद रहे हैं

मेले में आने वाले लोग लोहे के बने इस घरेलू सामान को जमकर खरीद रहे हैं। घर का गुजारा करने के लिए यह परिवार शुरूआत से ही लोहे का सामान बनाने का काम करता है।

Lohar लौहार धर्मवीर ने बताया कि लोहे के सामान को बनाने में बहुत मेहनत लगती है।

लौहार धर्मवीर ने बताया कि लोहे के सामान को बनाने में बहुत मेहनत लगती है। लौहार ने बताया कि पिछले 17 सालों से उसका परिवार इस मेले में आ रहा है। इससे पहले भी उन्होंने कुरुक्षेत्र के मेले में भाग लिया था। वहां भी लोगों ने बड़े उत्साह से लोहे के हाथ के बने घरेलू सामान को बहुत पसंद किया था और जमकर खरीददारी की थी।

यह भी पढ़ेसूरजकुंड मेला : बच्चों के साथ बड़े-बूढ़ों ने भी किया भालू के साथ नाच गाना

Related Post