वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे आकांक्ष सेन की हत्या मामले में 19 को सुनाई जाएगी सजा

By  Arvind Kumar November 18th 2019 04:16 PM -- Updated: November 20th 2019 03:42 PM

चंडीगढ़। आकांक्ष सेन की हत्या मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद हरमेहताब सिंह को दोषी करार दिया है। कोर्ट हरमेहताब सिंह की सजा पर फैसला 19 नवंबर को सुनाएगा। आकांक्ष सेन हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे थे और एक पार्टी में आकांक्ष के दोस्त शेरा की हरमेहताब और उसके दोस्त बलराज सिंह रंधावा से हाथापाई हो गई थी। जब आकांक्ष ने शेरा का बचाव किया जवाब में उसकी BMW कार से कुचल कर हत्या कर दी गई थी।

Hammer (1) वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे आकांक्ष सेन की हत्या मामले में 19 को सुनाई जाएगी सजा

आरोप है कि हरमेहताब सिंह ने अपने दोस्त बलराज सिंह रंधावा को आकांक्ष पर कार चढ़ाने के लिए उकसाया था। पुलिस ने इस मामले में हरमेहताब को 16 फरवरी, 2017 को गिरफ्तार किया था। मामले का दूसरा आरोपित बलराज फरार चल रहा है। बलराज को अदालत ने 5 अप्रैल, 2017 को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ेंरात के अंधेरे में बच्चे को उठाने की कोशिश, परिजनों को देखकर हुआ फरार

---PTC NEWS---

Related Post