हरियाणा के मुख्यमंत्री डायल 112 - एमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम करेंगे लॉन्च

By  Arvind Kumar July 12th 2021 10:39 AM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पंचकूला में हरियाणा 112- एमरजेंसी रिस्पॉन्स स्पोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोबाइल डाटा टर्मिनलों से लैस 601 एमरजेंसी रिस्पॉन्स वाहनों को भी पंचकूला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा 112 परियोजना के संचालन के लिए नवनिर्मित अत्याधुनिक स्टेट एमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर (एसईआरसी) का भी उद्घाटन करेंगे। यह सेंटर हाई-टेक भू-स्थानिक तकनीक पर आधारित है, जो राज्यभर से प्राप्त कॉल पर तत्काल प्रतिक्रिया प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- 15 सितंबर तक पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन

यह भी पढ़ें- पंचकूला के कालका में बेकाबू ट्रक ने 7 लोगों को रौंदा

इस समारोह में गृह मंत्री अनिल विज सहित कई अन्य राजनीतिक और प्रशासनिक व्यक्ति तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related Post