गुमशुदा बच्चों के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने वाले हरियाणा पुलिस के ASI सम्मानित

By  Arvind Kumar January 24th 2021 03:54 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के एएसआई राजेश कुमार को लापता बच्चों को तलाश कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने में उल्लेखनीय प्रतिबद्धता के लिए ओडिशा के कटक में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। [caption id="attachment_468942" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police ASI Rajesh Kumar गुमशुदा बच्चों के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने वाले हरियाणा पुलिस के ASI सम्मानित[/caption] एम्स, भुवनेश्वर के पूर्व निदेशक डॉ. अशोक कुमार महापात्रा द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया। एएसआई राजेश कुमार ने देश भर में अब तक 500 से अधिक लापता बच्चों को तलाश कर उन्हें फिर से घर लौटने में मदद की है। यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा [caption id="attachment_468940" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police गुमशुदा बच्चों के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने वाले हरियाणा पुलिस के ASI सम्मानित[/caption] राजेश कुमार ने कहा कि मुझे इस नेक काम में मेरे सभी वरिष्ठ अधिकारियों का पूर्ण समर्थन है। यहां तक कि मेरा परिवार मेरे काम के समय, जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझता है जिसकी वजह से मैं मासूम बच्चों व जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार प्रयारत हूं। यह भी पढ़ें- कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर साधे निशाने, कही ये बात [caption id="attachment_468939" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police ASI Rajesh Kumar गुमशुदा बच्चों के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने वाले हरियाणा पुलिस के ASI सम्मानित[/caption] समारोह का आयोजन ओडिशा राज्य में जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक संस्था, साबित्री जन सेवा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर एनएचआरसी दिल्ली के कोर सदस्य मनोज जेना, ओडिशा मानवाधिकार आयोग के सदस्य असीम अमिताभ दास, पर्यावरणविद् डॉ. रीना राउटर और एम्स भुवनेश्वर के रजिस्ट्रार डॉ. बिधु भूषण मिश्रा भी उपस्थित थे।

Related Post