हरियाणा को वैक्सीन की 60 मिलियन डोज़ की आपूर्ति का मिला प्रस्ताव

By  Arvind Kumar June 6th 2021 04:21 PM

अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा राज्य को माल्टा के फार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज लिमिटेड से 30 मिलियन डोज़-1 और 30 मिलियन डोज़-2 की आपूर्ति के लिए मिला प्रस्ताव मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव की अंतिम मंजूरी के लिए इसे मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

Over 60 percent elderly population received at least one dose of COVID-19 vaccine: Centre

ये कंपनी हरियाणा को स्पुतनिक वैक्सीन देगी। कुल 60 मिलियन डोज़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है। विज ने आज यहां ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और हम इस प्रस्ताव की अंतिम मंजूरी के लिए इसे मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

DCGI waiver likely to bring foreign COVID-19 vaccines like Pfizer, Modernaयह भी पढ़ें- पंजाब सरकार वैक्सीन पर कर रही मुनाफाखोरी: हरदीप सिंह पुरी

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला था। चार जून को टेंडर की आखिरी तारीख थी। इसके बाद एक कंपनी ने हरियाणा को वैक्सीन उलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव दिया है।

Related Post