15 दिन में हरियाणा पुलिस ने पकड़े 577 उद्घोषित अपराधी व बेल जंपर

By  Arvind Kumar March 18th 2020 02:04 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए 15 दिन चले एक विशेष अभियान के तहत 577 उद्घोषित अपराधियों (पीओ) और बेल जम्परों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान 29 फरवरी, 2020 तक चलाया गया। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को शुरू किए गए इस विशेष अभियान के दौरान कुल 330 पीओ और 247 बेल जम्पर्स को काबू किया गया। पकड़े गए अपराधियों में से बहुत से अपराधी काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

Haryana Police arrest 577 POs and bail jumpers in a fortnight period 15 दिन में हरियाणा पुलिस ने पकड़े 577 उद्घोषित अपराधी व बेल जंपर

डीजीपी ने कहा कि सोनीपत जिले से अधिकतम 125 पीओ और बेल जम्पर्स को गिरफ्तार कर सलाखों में भेजा गया है। इसी प्रकार, पानीपत में 75, फरीदाबाद में 71, करनाल में 33 और गुरुग्राम में 31 पीओ और बेल जम्पर्स को काबू कर उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचाया गया है। क्राइम की रफतार पर ब्रेक लगाते हुए इन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए राज्य पुलिस की टीमों द्वारा प्रदेष में एक विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनकी संभावित गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए अदालतों से जानकारी एकत्र कर ऐसे अपराधियों की पहचान करने के बाद इन्हें विभिन्न स्थानों से काबू किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की स्पष्ट रणनीति है जिसके तहत किसी भी तरह के अपराध, आपराधिक या गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त होने वालों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।

Haryana Police arrest 577 POs and bail jumpers in a fortnight period 15 दिन में हरियाणा पुलिस ने पकड़े 577 उद्घोषित अपराधी व बेल जंपर

डीजीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में कुल 3423 पीओ और 4398 बेल जम्पर्स को गिरफ्तार कर उनके अंजाम तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस अपराधियों और अन्य असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रख रही है। पुलिस द्वारा प्रदेष के आम नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को आगे बढ़ाते हुए पीओ, बेल जम्पर्स सहित अन्य कुख्यात अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंकोरोना के चलते 31 मार्च तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

---PTC NEWS---

Related Post