गुरुग्राम में आतंक मचाने वाला मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया

By  Arvind Kumar June 16th 2020 04:40 PM -- Updated: June 16th 2020 04:56 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर की जा रही लगातार कार्रवाई के तहत सीआईए की टीम ने जिला नूंह से 50,000 रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस भी बरामद किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धुलावट निवासी साहिद उर्फ पोलो के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी से लूट, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास से जुड़े लगभग तीन दर्जन मामलों को खुलासा हुआ है।

गुरुग्राम और मानेसर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में शामिल आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था। लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही गुरुग्राम पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था।

Haryana Police Arrested Most Wanted Criminal | Haryana Police

मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को केएमपी धुलावट के पास से दबोच लिया। इस सिलसिले में मामला दर्ज होने के बाद, आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है और मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।

---PTC NEWS---

Related Post