हरियाणा पुलिस ने यूपी में किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

By  Arvind Kumar December 28th 2020 05:07 PM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने यूपी में एक अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया और बड़ी संख्या में अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए। पुलिस ने 19 बट्स अवैध पिस्तौल, 10 बैरल, 19 स्प्रिंग्स, 20 स्क्रू, 3 ट्रिगर, एक अधूरी पिस्टल और अन्य सामान बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। [caption id="attachment_461577" align="aligncenter" width="696"]Haryana Police हरियाणा पुलिस ने यूपी में किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़[/caption]

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों का जखीरा बरामदगी मामले में रिमांड पर लिए उत्तर प्रदेश जिला बरेली के बाजार मोहल्ला बहेड़ी निवासी मुख्य सरगना इस्ताक अहमद की निशानदेही पर सीआईए की टीम ने छापेमारी के बाद यह सफलता हासिल की है। पुलिस ने यूपी के बहेडी एरिया में छापेमारी के दौरान अवैध असला यूनिट का भंडाफोड़ किया।

यह भी पढ़ें- नए साल से पहले हिमाचल में बर्फबारी, किसानों-बागवानों के साथ-साथ सैलानियों के चेहरे खिले

इस मामले में अब तक 22 अवैध पिस्तौल, 72 जिंदा और खाली कारतूस की बरामदगी के साथ मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता: राजनाथ सिंह [caption id="attachment_461579" align="aligncenter" width="1003"]Haryana Police हरियाणा पुलिस ने यूपी में किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़[/caption]

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को गुप्त सूचना पर सिरसा में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी के बाद पुलिस ने दारा सिंह और अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उनके रिमांड अवधि के दौरान, पुलिस ने पंजाब निवासी अवतार सिंह उर्फ लाडी को हिसार के एक होटल से पांच अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। बाद में, इस नेटवर्क के मुख्य सरगना इस्ताक अहमद को यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया गया।

[caption id="attachment_461578" align="aligncenter" width="696"]Haryana Police हरियाणा पुलिस ने यूपी में किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़[/caption]

जांच में पता चलता है कि इस्ताक अहमद आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार हो चुका है। यूपी पुलिस ने 2019 में आरोपी से अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। इसके अलावा, वह उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम के रडार पर भी था। जिसे हरियाणा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए काबू कर लिया।

Related Post