एटीएम लूट की वारदात का पर्दाफाश, लुटेरों की गिरफ्तारी से हुआ बड़ा खुलासा

By  Arvind Kumar February 26th 2020 10:02 AM

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने अंबाला जिले के साहा शहर में 21 और 22 फरवरी की रात को हुई एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लुटेरों ने पूरी एटीएम मशीन उखाड़ ली और एक वाहन में साथ ले गए थे। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गहन छानबीन के बाद पुलिस ने कुरुक्षेत्र के सनी खुराना, जींद के बिट्टू पांचाल, कुरुक्षेत्र के हिमांशु, कुरुक्षेत्र के रमन ठाकुर और कुरुक्षेत्र के अमन कथूरिया के रूप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 लाख 77 हजार रुपये की कुल चोरी की गई राशि भी बरामद की है। [caption id="attachment_391534" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Haryana Police crack ATM theft case एटीएम लूट की वारदात का पर्दाफाश, लुटेरों की गिरफ्तारी से हुआ बड़ा खुलासा[/caption] साहा पुलिस स्टेशन में 22 फरवरी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराध जांच एजेंसी की टीम को जांच की जिम्मेवारी सौंपी। गहन जांच के बाद सीआईए की टीम ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 77 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। बैंक मैनेजर के मुताबिक एटीएम में 19 लाख 40 हजार रुपए की राशि थी। एटीएम मशीन, अपराध में प्रयुक्त वाहन और चोरी हुई अन्य राशि को बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल आगे की जांच जारी है। यह भी पढ़ें: एंबुलेंस ड्राइवर ने NHM अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहरीला पदार्थ ---PTC NEWS---

Related Post